भोपाल। थाना ऐशबाग पुलिस ने ऑटो चालक पर धारदार छुरी से हमला करने के आरोप में अनवर उर्फ गोलू (31) और इरफान उर्फ बच्चा (19) नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है। कल डीआईजी बंगला निवासी साहिल खान ने थाना ऐशबाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 साल पहले उसने हुमेरा नाम की महिला से शादी की थी जिससे उसका पूर्व पति अनवर बाबू उर्फ गोलू इस बात से उनसे और उनकी पत्नी से रंजिश रखता है। 11 अप्रैल को साहिल अपने ऑटो से अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल हाउसिंग बोर्ड ऐशबाग से डीआईजी बंगले वापस जा रहा थे तभी करीब रात 11:30 बजे पातरा पुल के पास पहुंचे तो अनवर बाबू और इरफान बच्चा ने ऑटो रोका और उनसे गाली ग़लौच करने लगे जिसे रोकने पर इरफान बीच में आ गया। इरफान ने छुरी निकाली और उनकी गर्दन पर मारी जिसे रोकने की कोशिश करने पर उनके बाएं हाथ की कलाई के ऊपर चोट आई है। चिल्लाचोट सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जहां से आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से धारदार छुरी बरामद की है। आरोपी अनवर आपराधिक प्रवृति का है उस पर पूर्व में भोपाल के कई थानों में अपराध दर्ज है।