जमीनी कार्यकर्ता है हमारे प्रत्याशी दर्शन – कैलाश सोनी
नरसिंहपुर – भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का नरसिंहपुर प्रथम नगर आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय में संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी मुख्य अतिथि रहे, बैठक को संबोधित करते हुए श्री सोनी ने कहा कि दर्शन जैसे किसान नेता मिलना आज बहुत मुश्किल है ईमानदार, जुझारू, सहज, सरल है दर्शन का प्रत्याशी बनना सभी कार्यकर्ताओं का प्रत्याशी बनना है, हम पिछली बार से अधिक मतदान करवा कर हम अधिक से अधिक वोटों से जीत दिलवाकर दर्शन को संसद भेजे ताकि क्षेत्र के गांव गरीब किसानों को आवाज लोकतंत्र के मंदिर में पहुंचे और हम देश के अंतिम व्यक्ति के जीवन बदलवा लाकर हमारे पितृ पुरषों का सपना पूरा कर सकें, आज का राजनीति परिदृश्य बदल चुका है, आज प्रत्येक 30 लोगो पर एक प्रभारी है जिससे हमारे संगठन को मजबूती मिलती है, एक आम कार्यकर्ता के कभी भी बड़ा दायित्व दिया जा सकता है, अनुशासन में हमारी पार्टी अग्रणी है एक सेकंड में कोई भी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री बदल जाते है लेकिन सभी कार्यकर्त्ता भाव के साथ संगठन की मर्यादा बनाए रखते हैं।
चुनाव के पहले के समय महत्वपूर्ण होता है, हम सबसे मिलकर एक एक करके योजनाओं के बारे चर्चा करे ताकि हमारा वोट परसेंटेज में बढ़ोतरी हो।
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मै संगठन का हार्दिक आभारी हुं जिन्होंने मुझ जैसे फकीर को देश का सबसे बड़ा चुनाव लड़ने का अवसर दिया जिसने आज तक पंच का चुनाव नही लड़ा, लेकिन मैं आपकी आंखों में देखकर सपष्ट रूप से चुनाव का परिणाम देख सकता हूं की हम यह चुनाव भारी बहुमत के साथ जीतने जा रहे है, लेकिन आत्मविश्वास और घमंड में अंतर होता है हमे सचेत रहते हुए अपने लक्ष्य को ओर बढ़ना है। यहां बैठा हर कार्यकर्ता अपने आप को दर्शन सिंह चौधरी मानकर काम करें मैं आपसे वादा करता हूं जहां कार्यकर्ता का पसीना बहेगा वहां मैं अपना लहू बहा दूंगा, आप मुझे वर्षो से देखते आ रहे मैं तब भी फकीर था, आज भी फकीर हूं और आगे भी फकीर रहूंगा। मेरा पूरा जीवन भारत माता को समर्पित रहेगा इस बात का भरोसा आपको दिलाना चाहता हूं। मोदीजी के कारण आज विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है, हमारे पास आज विश्व का सबसे सक्षम नेतृत्व है विदेशी प्रधानमंत्री मोदी जी इंतजार में घंटो खड़े रहते है, चरण स्पर्श करते है, अपने राष्ट्र के प्रधान मंत्री बनाने के लिए ज्ञापन देते है, 2047 तक हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाकर मोदीजी के सपने को पूरा करेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी जी, तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ पटेल जी, पूर्व विधायक नरसिंहपुर श्री जालम सिंह पटेल जी, पूर्व विधायक श्री भैया राम जी पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा जी, लाभार्थी जनसंपर्क अभियान प्रभारी श्री राजेश तिवारी जी, लोकसभा संयोजक श्री संदेश पुरोहित जी उपस्थित रहे।