निरंकारी मिशन द्वारा ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन‘ परियोजना का दूसरा चरण आज बैरागढ़ में हुआ सम्पन्न

बैरागढ़। निरंकारी मिशन द्वारा सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से प्रोजेक्ट अमृत के तहत “स्वच्छ जल- स्वच्छ मन” परियोजना के दूसरे चरण में निरंकारी मिशन बैरागढ़ द्वारा रविवार को झूलेलाल विसर्जन घाट के सामने गुलाब उद्यान के समीप तालाब किनारे की साफ सफाई कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान विधायक श्री रामेश्वर शर्मा सहित गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

निरंकारी सेवादल के करीब 300 भाई-बहनें और साध संगत निरंकारी सत्संग भवन बैरागढ़ में एकत्रित हुए और यहां से रैली के रूप में बड़े तालाब किनारे पहुंचकर साफ-सफाई की गई। जहां एक ओर युवा संत सफाई कर रहे थे तो दूसरी ओर बाल संत भी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की सिखलाई अनुसार सेवाओं को अंजाम दे रहे थे।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संत निरंकारी मिशन सामाजिक एवं कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वननेस वन, पर्यावरणीय मुद्दों के विषय में जागरूकता इत्यादि जैसी योजनाओं को क्रियान्वित रूप में संचालित कर रहा है। निःसंदेह निरंकारी मिशन की ऐसी कल्याणकारी योजनाएं पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को सुंदर बनाने हेतु एक प्रशंसनीय एवं सराहनीय कदम है जिस पर चलकर धरती को ओर अधिक स्वच्छ, निर्मल एवं सुंदर बनाया जा सकता है। इन सराहनीय कार्यों के लिए विधायक जी ने निरंकारी मंडल बैरागढ़ को धन्यवाद भी दिया।

इस अवसर पर संत निरंकारी मण्डल, बैरागढ़ के संयोजक श्री महेश वीधानी ने बताया कि ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के तहत आज समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में एक साथ अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत कर आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य देना है ।

उल्लेखनीय है कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का आरम्भ वर्ष 2023 में किया गया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया गया और उन स्थलों की सफाई भी की गई।

 

बैरागढ़ में सम्पन्न “स्वस्थ जल – स्वस्थ मन” अभियान की सुंदर व्यवस्थाएं बैरागढ़ ब्रांच संचालक अशोक नाथानी, संचालिका निशा टेकवानी, शिक्षक विजय कृपलानी, शिक्षिका सुषमा ग्वालानी, सहायक शिक्षक विजय नाथानी सहित सेवादल के भाई – बहनों द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *