भोपाल। सनातनी इनफ्लुएंसर ग्रुप ने शीतल दास की बगिया मंदिर में साफ सफाई कर युवाओं को प्रेरित करने का काम किया और इस मंदिर परिसर में सभी युवाओं ने मिलकर संकल्प लिया कि सप्ताह में एक दिन हम भोपाल के प्रत्येक मंदिरों में जाकर साफ सफाई कर लोगों को जागरूक करेंगे वहीं दूसरी ओर इन्होंने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्ष लगाने का भी संकल्प लिया व साथ ही मंदिरों के दीवारों में चित्रकलाएं और पौधारोपण कर कर स्वच्छ रहने का संदेश दिया और युवाओं को प्रेरित किया। साथ ही हर रविवार को भोपाल का हर एक मंदिर पर स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम करने का संकल्प लिया। 100 की संख्या में युवा इनफ्लुएंसर ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथी ही श्यामला हिल्स थाने में जाकर पुलिस प्रशासन को आवेदन दिया, मंदिर प्रांगण के आसपास नशीले पदार्थों का सेवन ना हो और रात्रि के समय आपत्तिजनक लोग मंदिर प्रांगण के आसपास आकर ना बैठे।
इनफ्लुएंसर हनी शर्मा का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा सनातन धर्म में होते रहना चाहिए, जिससे सभी मंदिरों में शुद्धता, शांति आध्यात्मिक विचारों का संचार हमेशा होता रहे। और युवाओं को आगे आकर इस तरह के कार्यक्रमों में अपना योगदान देना चाहिए। वही दूसरी ओर इनफ्लुएंसर शुभम सोनी का कहना है कि जब युवा कुछ करने का ठान लेते हैं तो उसे कर दिखाने की हिम्मत भी आज के युवा करते हैं इसी तरह का कार्यक्रम हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र और अपनी कॉलोनी में चला कर स्वच्छ भारत अभियान में भोपाल को प्रथम बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।