पुलिस ने गैंग का खुलासा कर तीन को दबोचा
थाना गांधी नगर पुलिस ने दिन के समय घरों में चोरी एवं वाहन चोरी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश कर तीन आरोपी नयाज उर्फ नियाज (42) निवासी बैंगलोर कर्नाटक, राजू खत्री (52) निवासी कोहेफिजा और आबिद खान (47) निवासी आष्टा सीहोर को गिरफ्तार किया है।मुख्य आरोपी नयाज बैंगलोर से चोरी की वारदातो को करने फ्लाईट से भोपाल आता था। सभी आरोपियों ने पूर्व मे जेल मे बंद रहने के दौरान बाहर आकर घटना करने की योजना बनाई थी।आरोपी घटना के दौरान एवं फरारी के दौरान मोबाईल फोन का ईस्तेमाल नही करते थे।चोरी की घटना करने के लिए घटनास्थल तक आने जाने के लिये थाना कोलार से चोरी किये हुए वाहनो का उपयोग करते थे। सभी आरोपी पूर्व मे चोरी के अपराधो मे लंबे समय तक जेल मे रहे थे।भोपाल जेल रोड़ पर स्थित मेपल ट्री परिसर मे तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए थाना गाँधी नगर पुलिस ने स्पेशल टीमे गठित की थी टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जिसमे थाना गाँधी नगर एवं भोपाल शहर के कई थानों मे चोरी की वारदातें कर चुका नयाज निवासी बैंगलोर कर्नाटक चिन्हित हुआ। प्रकरण मे आरोपी नयाज की कोई खास जानकारी, मोबाईल नंबर नही मिल पाने से आरोपी नयाज के जेल मे बंद रहने के दौरान आरोपी से मिलने आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जिसमे आरोपी आबिद निवासी आष्टा प्रमुख रुप से आरोपी से मिलने आना पाया गया।आबिद को आष्टा सीहोर जाकर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा एक चोरी की घटना के कुछ जेवर बेचने के लिये आरोपियों नयाज व राजू से प्राप्त करना बताया जिसके बाद आरोपी आबिद की आष्टा से गिरफ्तारी की गई।आरोपी आबिद का पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश योजनाबद्ध तरीके से कर अन्य आरोपियों नयाज व राजू को गिरफ्तार किया गया एवं थाना गाँधी नगर भोपाल की 3 नकबजनी, थाना तलैया की 1 नकबजनी तथा थाना कोलार की 2 वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गया सामान बरामद किया है।