भोपाल क्राइम रिपोर्टर
भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी के पास भारी मात्रा में गांजा हुआ बरामद जिसका वजन 18 किलो 200 ग्राम है और कुल कीमत ₹270000 है।कुछ दिनों पहले आरोपी के बेटे को भी क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी में किया था गिरफ्तार आरोपी के बेटे से की थी ₹1070000 की गांजा और कार की जपति आरोपी का एक और बेटा है जो के पहले से एनडीपीएस के मामले में रायसेन जेल में है बंद।
भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंह कुशवाह के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम शहर में हो रहे अवैध मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ने में लगी हुई है।जिसके तहत आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी के गोल चौराहा धर्म कांटे पर भानपुर ब्रिज छोला मंदिर के पास एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति सफेद शर्ट और भूरी पैंट तथा क्रीम कलर की कोटी पहने हुए खड़ा हुआ है, जिसके पास एक मेहरून बैग है जिसमें अधेड़ ने मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है अगर इसे पकड़ा गया तो भारी मात्रा में गांजा मिल सकता है।सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की एक टीम मौके पर पहुंची जहां मुखबीर के बताए हुए हुलिए के अनुसार एक अधेड़ उम्र का आदमी उन्हें दिखाई दिया जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम खिलान सिंह पिता नारायण सिंह 55 साल निवासी उदय नगर कॉलोनी विदिशा का होना बताया। टीम ने आरोपी से बैग के बारे में पूछा तो उसने वह अपना स्वयं का बताया,जिसे खोल कर चेक करने पर 4 सफेद पनियों में पैक गांजा प्राप्त हुआ जिसकी कुल वजन 18 किलो 200 ग्राम और कीमत ₹270000 है।पुलिस ने गांजा अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है।आरोपी ने पूछताछ में बताया के वहां गांजा उड़ीसा जगदलपुर से लाकर भोपाल में ऊंचे दामों में बेचता था आरोपी से पूछताछ जारी है और कई मामलों में खुलासे हो सकते हैं।
सराहनीय भूमिका अनूप उइके, मितेश मुजाल्दे, शिवभानु सिंह, धीरज पांडे, दिलीप बॉक्सर, संतोष परिहार, योगेंद्र पंथी, सुमित शाह,विक्रम पचवारिया, राजेंद्र राजपूत और विवेक नामदेव की रही।
– एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान क्राइम ब्रांच भोपाल