खापरखेड़ा में किरार मातृशक्ति ने किया सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

अखिल भारतीय किरार – क्षत्रिय महासभा जिला शाखा नर्मदापुरम के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर 28 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन खापरखेड़ा में सम्पन्न हुआ । सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन की विगत 1 माह से तैयारियां चल रही थी। सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन के निमित्त बुधवार को मातृशक्ति द्वारा प्रातः कलश यात्रा निकाली गई । जिसका समाज के वरिष्ठ जनों ने पुष्पों से स्वागत किया। जिसके पश्चात सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर भगवान बलराम करौली मैया सरस्वती मैया का पूजन कर भोजन व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाओं को महिलाओं ने संभाला। सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में पांच जिलों से 22 जोड़े सम्मिलित हुए। सम्मेलन की व्यवस्था में राधिका मैरिज गार्डन में वर पक्ष का जनवासा दिया गया। आदित्य मैरिज गार्डन वरमाला एवं टीका भांवर का कार्यक्रम संपन्न हुआ । एवं भोजन व्यवस्था वंशिका वेयर हाउस में रखी गई जिसमें संपूर्ण परोस व्यवस्था महिलाओं के द्वारा की गई। वर माल के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों से फिजूल खर्ची पर रोक लगती है। अब समय बदल रहा है और लोग फिजूलखर्ची के बजाय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादियां करने की ओर बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही बिटियों की शिक्षा ओर भी समाज बढा है। यह एक सकारात्मक कदम है। इस अवसर पर वर वधु को समिति के द्वारा 2 रकम 5 बर्तनों सहित आवश्यक सामग्री स्मृति चिन्ह एवं एक-एक पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी राधेश्याम धाकड़ ठाकुर जोधाराम सिंह शंकर सिंह पटेल , किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान भोपाल रायसेन के जिला अध्यक्ष मकरंद पटेल , नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सचिव पृथ्वीराज सिंह चौधरी सहित सभी अतिथि गणों ने सफलतम आयोजन की सराहना की ।
सम्मेलन में चंद्रभान सिंह यशवंत पटेल नीतिराज सिंह पटेल रामेश्वर पटेल बरेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत चौधरी मेहरबान सिंह पटेल खेलकिशोर चौधरी कुंजी लाल पटेल रामचरण सिमरौदिया मनोहर सिंह पटेल लक्ष्मी नारायण पटेल एकम सिंह पटेल हेमंत पटेल अनिल पटेल शिवदयाल चौधरी, गोपाल चौधरी नेपाल सिंह पटेल , लालसाहब पटेल गीता चौधरी उमा चौधरी पुष्पा पटेल कमला पटेल यशोदा पटेल दुर्गा चौधरी ममता पटेल धनवती पटेल सहित मातृशक्ति की उपस्थिति रही।