पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में भोपाल ज़ोन के थाना प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल में भोपाल ज़ोन के सभी जिलों के थाना प्रभारियों का डायल 100 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोपाल जोन के सभी जिलों से 75 थाना प्रभारी एवं सभी जिलों के पुलिस रेडियो प्रभारी उपस्थित हुए । प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डायल-100 बीना सिंह द्वारा डायल-100 सेवा के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक (रेडियो) भोपाल ज़ोन शशांक गर्ग द्वारा डायल-100 सेवा पर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने एवं झूठी सूचना देने वाले शरारती तत्वों पर कार्यवाही करने की जानकारी दी गई । टीम डायल-100 द्वारा डायल-100 MIS पोर्टल के माध्यम से संसाधनों को सर्वोत्तम उपयोग करने की जानकारी दी गई। उन्हें एफ.आर.व्ही. वाहन में उपलब्ध एम.डी.टी.(मोबाईल डाटा टर्मिनल ) का संचालन तथा नेटव्यूआर के माध्यम से उनके क्षेत्रों की डायल-100 पर प्राप्त सूचनाओं पर डायल-100 स्टाफ द्वारा की गई कार्यवाही का फीडबैक भरने संबंधी सभी कार्यों के बारे में संक्षिप्त में प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक डायल-100 धर्मवीर सिंह,उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) संजय नामदेव , उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) अनिल कुस्तवार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।