बदमाश 6 महीने से फरार चल रहा था बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी की गई बरामद। बदमाश के पहले से भी थाना शाहपुरा में कई अपराध है दर्ज।
भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत थाना प्रभारी शाहपुरा को सूचना मिली के दानापानी रोड पर सुमित खेरदे उर्फ सुमित काला नाम का बदमाश घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बदमाश को पकड़ने रवाना हुई घेराबंदी करके पुलिस ने बदमाश को पकड़ा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुमित खेरदे और सुमित काला पिता रामलाल खेरदे 19 साल मकान नंबर 29 सर्वस्ती नगर सब्जी फॉर्म शाहपुरा भोपाल बताया। थाने लाकर आरोपी से पूछताछ करने पर 27.11.2022 को बाबा नगर शाहपुरा से एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी करना भी कबूला।चोरी की हुई मोटरसाइकिल आरोपी से जप्त करके आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदोरिया और उनकी टीम नवीन पांडे, सत्यानंद सिंह,अनिल राठौर और शिवकुमार की रही।