महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले लुटेरों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

भोपाल क्राइम ब्रांच ने मंगलवार क्षेत्र से महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों पर पूर्व में लूट,चोरी एवं अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध दर्ज है। 53 साल की बैरागढ़ निवासी पुष्पा मीणा अपनी पडोसी के साथ मोड़ो की बगिया गेट के पास से निकल रही थी तभी इतवारा चौराहा तरफ से टू व्हीलर पर सवार दो अज्ञात लड़के पीछे से आए और पुष्पा मीणा गले से सोने का मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच भोपाल ने लूट के दोनों आरोपी जुबेर (22) और अजीम मेवाती (22) को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लूटा हुआ मंगलसूत्र और घटना में इस्तेमाल की हुई गाड़ी बरामद की है।

 

वहीं दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच भोपाल ने 4 साल से फरार चल रहे इनामी भूमाफिया सुनील टिबड़ेवाल को जयपुर से गिरफ्तार किया है।आरोपी जयपुर में चार सालों से चाय-वाय कैफे तथा स्मैक कैफे संचालित कर काट रहा था फरारी।आरोपी भोपाल से करोड़ो का जमीन घोटाला कर पिछले चार वर्ष से था फरार।आरोपी जगह बदल बदल कर काट रहा था फरारी।आरोपी धोखाधड़ी, बलात्कार, मारपीट एवं चैक बाउस जैसे लगभग 60 मामलों/स्थाई वारंटों में था फरार। भोपाल में कोलार, रातीबढ, बाबड़िया कलां क्षेत्रों में कई कालोनियों में सैकड़ो प्लाटों की धोखाधड़ी। कोलार, चूनाभट्टी, शाहपुरा, हबीबगंज, एम.पी.नगर, रातीबड़ भोपाल पुलिस को थी 4 सालों से आरोपी की तलाश। आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम था घोषित।क्राइम ब्रांच भोपाल में फरियादी चंदन सिंह वर्मा नामक व्यक्ति ने 30 नवंबर 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने कृष्णा बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के प्रोपराईटर सुनील से थाना रातीबड़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुरचनी में इनकी कालोनी में तीन प्लाट खरीदे थे जिनके पूरे रूपये 06 लाख 80 हजार लेने के बाद भी रजिस्ट्रियां नहीं कराई,कई महीनों तक चक्कर कटवाते रहे और सागर होम्स कोलार रोड के इनके आफिस में जाकर रजिस्ट्री के लिये अनुनय विनय करने पर सुनील टिबड़ेबाल तथा इसके पार्टनर विवेक शर्मा ने जाती सूचक शब्दों से अपमानित कर गालीगुप्तार की तथा जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।पुलिस ने प्रकरण में विवचेना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर तत्समय आरोपी विवेक शर्मा को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था तब से ही भूमाफिया/कालोनाईजर सुनील टिबड़ेबाल फरार चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा राशि 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम को सक्रिय किया गया टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपी की लोकेशन पर एक टीम जयपुर राजस्थान भेजा गया।टीम ने आरोपी को खोज कर मानसरोवर कालोनी जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार करा है।आरोपी फरारी के दौरान जीरकपुर,चंढीगढ़, पंजाब, दिल्ली, खाटूश्याम, सालासर मंदिर, झुंझनू, नीमराणा तथा जयपुर (राजस्थान) में रहा । आरोपी का रिमांड लिया जाकर फायनेसरों/पार्टनरों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *