अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति जिला विदिशा के तत्वाधान में, रेलवे स्टेशन के पास स्थित विदिशा के मालवीय उद्यान में, आज सर्व स्वर्णकार समाज विदिशा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस एवं मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने जन समुदाय को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया एवं मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम मे शैलेंद्र सोनी, गिरधारी लाल सोनी, मनोज कौशल सफल शिक्षा सेवा, घनश्याम स्वर्णकार, लायन यशवंत प्रताप, लायन शाश्वत सहितक स्वर्णकार समाज के लोग उपस्थित थे। अंत में आभार व्यक्त लायन अरुण कुमार सोनी ने किया।