भोपाल क्राइम ब्रांच ने अभिषेक मैसकर (20) निवासी बैरसिया को गांजा तस्करी के मामले में पकड़ा है।आरोपी गांजा सस्ते दामों में लाकर फुटकर ग्राहको को भोपाल में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खपाता था।क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रतन कालोनी ग्राउंड महिन्द्रा सर्विस सेन्टर के पास करोंद निशातपुरा से आरोपी अभिषेक को घेराबंदी कर पकड़ा है।आरोपी सफेद प्लास्टिक की थैली में गांजा लिए खड़ा था पुलिस ने मौके पर आरोपी के पास से 50 हजार रुपए कीमत का 3 किलो गांजा बरामद किया है।पुलिस आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ कर रही है।