कमलनाथ द्वारा बनाए दो कानून को भाजपा नहीं चलने देगी – आलोक शर्मा

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से की तय समय पर बाजार बंद होने की मांग

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौपतें हुए कहा कि पुराने भोपाल में 24 घंटे खुले काजी कैंप, लक्ष्मी टॉकीज, बुधवार, चौकी इमामबाड़ा, मंगलवारा, सब्बन चौराहा, जिंसी मार्केट खुले रहते है।शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गुमास्ता एक्ट लागू है। परंतु 15 माह की कमलनाथ सरकार के समय भोपाल उत्तर में कांग्रेस विधायक होने के कारण एक्ट का सही तरीके से पालन नहीं हुआ। नए भोपाल में हमेशा गुमास्ता एक्ट का पालन होता है परंतु पुराने भोपाल में एक्ट का कभी पालन नहीं किया जाता है। शर्मा ने कहा कि नए और पुराने भोपाल में एक समान कानून होना जरूरी है। समान कानून नहीं होने के कारण युवा पीढी में नशे की लत लग रही है। बच्चों पर गलत प्रभाव पड रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम और हिंदू समाज के अभिभावकों ने पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि बेटा रात भर घर नहीं आता है। नशे की लत ने परिवार को बिखेर दिया है। शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बनाए गए दो कानून को भाजपा नहीं चलने देगी। भोपाल कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा कि सभी बाजार रात्रि 10 बजे तक बंद होना चाहिए। भोपाल उत्तर के कांग्रेस विधायक के समर्थकों द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। इरफान बच्चा का बेटा सोनू बच्चा पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिस पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर से मिलकर गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोज राठौर,चेतन भार्गव,राजेंद्र गुप्ता,राकेश कुकरेजा,राजेश कन्नौजिया,शैलेश साहू,अभय पंडित,विकास सोनी,महेश मकवाना,विष्णु राठौर,गोपाल तिवारी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अवनी शर्मा,पीयूष जयसवाल,हरदीप सिंह लब्बू, वरुण गुप्ता,दिनेश भोसले,विभा गरुड़,पार्षद जोन अध्यक्ष विनीता सोनी,रुक्मिणी देवी,हरिओम असॉरी,जगमोहन राजपूत,पार्षद राजू कुशवाहा, चानू अग्रवाल,जय व्यास सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *