जनसंपर्क करने पहुंचे रविंद्र साहू झूमरवाले पर क्षेत्रवासियों ने की फूलों की वर्षा
रविंद्र साहू झूमरवाला ने जनसंपर्क के दौरान चलाया ऑटो
भोपाल। रविंद्र साहू ने गुरुवार को वार्ड क्रमांक 64 में घर-घर जनसंपर्क किया। पूरे जनसंपर्क के दौरान झूमरवाला को भरपूर जनसमर्थन मिला। जनता ने उन्हें जीत के लिए आशीर्वाद दिया। जिस गली से झूमरवाला गुजरे वहां लोगों ने छत के ऊपर से फूलों की बारिश शुरू कर दी, वहीं महिलाओं ने अपने-अपने घर पर उनका स्वागत कर तिलक गया और आरती उतारी। वहीं महिलाओं ने अपने-अपने घरों के सामने रंगोली से हाथ का पंजा बनाया।
भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का प्रचार धुंआधार दौर में पहुंच गया है। पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र साहू झूमरवाला ने प्रत्याशी घोषणा होते ही डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। झूमरवाला घर-घर जाकर वोटरों से संपर्क कर रहे हैं। आज सुबह माता चामुंडा दरबार में माँ आदिशक्ति दर्शन के साथ रविंद्र साहू ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।
गोविंदपुरा का एक – एक घर मेरा परिवार है :- रविंद्र साहू झूमरवाला
जनसंपर्क दौरान झूमर वाले ने कहा गोविंदपुरा का एक – एक घर मेरा परिवार है और उस परिवार का मैं बेटा हूं । गोविंदपुरा की हर सुख दुःख का मैं साथी हूं। साथ ही झूमरवाले ने क्षेत्रवासियों को कांग्रेस की योजना बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर गोविंदपुरा की हर माताओं बहनों को नारी सम्मान के तहत उनके खातों पर हर महीने 1500 दिए जाएंगे, हर एक घर का 100 यूनिक बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ होगा विभिन्न योजना बताते हुए 17 नवंबर को मतदान केन्द्र में जाकर वोट डालने की अपील की।
यहां किया डोर टू डोर जनसंपर्क
बता दें रविंद्र साहू के डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत वार्ड क्रमांक 64 के झूम सोनागिरी C सेक्टर से हुआ, जो कल्पना नगर ,आलम नगर ,प्रकाश नगर , भेल नगर, बसंत कुंज ,राज सम्राट , जीत होम्स, अभिनव होम्स, कंफर्ट पार्क कंफर्ट रॉयल, राजीव गांधी नगर, गुप्ता कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी, मानक विहार, अशोक विहार, माता मंदिर पठार में समाप्त हुआ।