आज भोपाल के चार थानों द्वारा बरामद किए गए 15,51,560 रुपए
भोपाल। थाना कोहेफिजा, थाना कोतवाली,थाना टीटी नगर और थाना टीला पुलिस ने चेकिंग के दौरान 15,51,560 बरामद किए हैं जिसमें थाना कोहेफिजा पुलिस ने 10,74,300, कोतवाली पुलिस ने 2,32,560 रुपए के सोने चांदी के आभूषण, थाना टीटी नगर पुलिस ने 1 लाख रुपए और थाना टीला पुलिस ने 1 लाख 45 हजार रूपए बरामद किए हैं।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भोपाल शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना कोहेफिजा पुलिस ने सूचना के आधार पर स्टेट बैंक सुलतानिया रोड चौराहा पर एक्टिवा सवार दो व्यक्तियों के पास से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की है। जिसमें नीलकंठ ईदगाह हिल्स निवासी प्रकाश सड़ाना (44) के पास से एक कपड़े के झूले में 10 लाख रुपए एवं बैरागढ़ निवासी दौलतराम पारवानी के पास से 74,300 नगद बरामद किए हैं। वही दूसरी तरफ थाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान चिंतामन चौराहा से अयोध्या नगर बायपास रोड निवासी शालू सोनी के पास से 2,32,560 रुपए के सोने एवं चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।सभी मामलों में पैसों के संबंध में ना तो कोई सही जवाब दे पाया और ना ही कोई वेद कागजात दिखा पाया ऐसे में पुलिस, एसएसटी एवं एफएसटी टीम द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर नगदी एवं सोने चांदी के जेवर जप्त करके वैधानिक कार्रवाई की गई है।