चरस तस्करी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार,क्राइम ब्रांच में घेराबंदी कर दबोचा

एक करोड रुपए की चरस बरामद

भोपाल क्राइम ब्रांच ने चरस तस्करी के मामले में सलमान खान (30),सोनू कुमार (19) और वीरकिशोर साहनी उर्फ अंजनी (36) को चरस तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी मजदूरी के काम करने की आड़ में करते हैं चरस तस्करी।आरोपी सस्ते दामों में बिहार के रास्ते नेपाल से लाते हैं अवैध मादक पदार्थ और भोपाल में करते हैं सप्लाई।इतवारा,कोलार,शाहजहानाबाद,गौतम नगर अन्य क्षेत्रों में करते हैं चरस सप्लाई। इससे पहले भी क्राइम ब्रांच 3 करोड रुपए की 13 किलो चरस पकड़ चुकी है जिसमें नेपाली सरगना सहित मुंबई और भोपाल के तस्करों को किया गया था गिरफ्तार। हाल ही में क्राइम ब्रांच 100 किलो गांजा ब्राउन शुगर तथा विदेश से बुलवाई एलएसडी पर कार्यवाही कर चुकी है।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कोच फैक्ट्री के पीछे भानपुर जाने वाला कच्चे रास्ते पर दो व्यक्ति भारी मात्रा में चरस लिए हुए हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची जहां दो व्यक्ति एक्टिवा के साथ खड़े दिखे जो एक अन्य व्यक्ति से एक्टिवा की डिग्गी में झोले में कुछ देखते हुए बात कर रहे थे जो पुलिस को देखकर एक्टिवा में बैठकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। एक आरोपी भोपाल का निवासी है और दो आरोपी बिहार के रहने वाले हैं जो पहले से एक दूसरे को जानते हैं और नेपाल से आने वाली चरस को गिरोह के माध्यम से भोपाल तक पहुंचाते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर 10 किलो चरस बरामद की है आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *