चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा के वार्ड 70 में नागरिकों के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया श्रमदान
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
मंत्री सारंग ने स्वच्छताअभियान के तहत श्रमदान कर दी महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि।
मंत्री सारंग ने रहवासियों के साथ किया श्रमदान, नागरिकों को दिलाई स्वच्छता की शपथ।
पीएम मोदी के आवाहन पर देशभर में स्वच्छता और स्वस्थ बनाने के लिये कर रहा श्रमदान।पीएम मोदी ने हर समय राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिये सन्देश दिया है।पीएम मोदी ने नागरिकों से आज सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत के रूप में एक स्वच्छता पहल ‘श्रमदान’ में शामिल होने का किया था आग्रह।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की “स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान” की अपील के बाद आज देशव्यापी स्वच्छता अभियान।