सनातन धर्म को जिसने भी मिटाने की सोची वह खुद मिट गए : रामभद्राचार्य जी

सामाजिक समरसता धर्म महोत्सव मे सम्मिलित होकर दर्शन सिंह ने किया चरण पादुका पूजन

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल/छिंदवाड़ा। 

जिले के चौरई में श्री राम संकल्प सेवा समिति द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता धर्म महोत्सव के अंतर्गत जगतगुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है। बुधवार को श्रीं राम कथा के अष्टम दिवस पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह एवं वरिष्ठ प्रचारक तपन भौमिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने चरण पादुका पूजन किया। पूज्य स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से पावन श्री राम कथा को श्रवण किया। जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य सनातन के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए दृढ़ता पूर्वक सनातन का पक्ष जन मानस के बीच रख रहे हैं। जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा है कि “जो भी व्यक्ति सनातन धर्म के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं, वह गलत है. सनातन धर्म शाश्वत है, सनातन धर्म को जिसने भी मिटाने की सोची वह खुद ही मिट गए । हनुमान चालीसा में बताई चार अशुद्धियां:जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने हनुमान चालीसा में चार अशुद्धियां बताई हैं, जिसमें “हनुमान चालीसा में चार अशुद्धियां हैं, जिसमें सबसे पहली शंकर सुमन केसरी नंदन. सुमन का अर्थ बेटा होता है और शंकर जी के बेटे हनुमान जी नहीं है, बल्कि वे शंकर जी का ही रूप हैं, इसलिए शंकर स्वयं केसरी नंदन होना चाहिए. दूसरी अशुद्धि है सब पर राम तपस्वी राजा की जगह सब पर राम राज फिर ताजा होना चाहिए, तीसरी अशुद्धि है सदा रहो रघुपति के दासा, इसकी बजाय होना चाहिए सादर रहो रघुपति के दासा होना चाहिए. इसके अलावा चौथी अशुद्धि है जो सात बार पाठ कर कोई की जगह पर यह सतबार पाठ कर जो ही होना चाहिए ।

 

इस अवसर पर श्री राम संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष अजय रामदास भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह , वरिष्ठ प्रचारक तपन भौमिक , किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री संजय सक्सेना, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय पटेल राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतिराज सिंह, राहुल रावत संदीप रघुवंशी शिवकुमार चौरिया भीम सिंह चौरिया महेंद्र सिंह डील सिंह अमित पटेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *