सुखदेव सिंह अरोड़ा भोपाल।
भोपाल में होगी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा।भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद।
आयोजन को लेकर मंत्री सारंग ने दी जानकारी
पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश सारंग और उनकी धर्मपत्नी प्रसून सारंग की स्मृति में 15 से 17 सितंबर तक होगी हनुमंत कथा।14 सितंबर को शाम 3 बजे अन्ना नगर चौराहे से निकलेगी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शोभा यात्रा।15 से 17 सितंबर तक 4 बजे से पीपुल्स मॉल परिसर में होगा हनुमंत कथा का आयोजन।16 सितंबर को सुबह 11 बजे लगेगा दिव्य दरबार।कथा के लिये 55 एकड़ में लगेगा पंडाल, 10 गेट और 10 पार्किंग स्थल भी किये जा रहे तैयार।कथा को लेकर भोपाल में उत्सव सा माहौल।इसबार देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना।भोपाल में कथा के लिये लाखों की संख्या में हुआ पंजीयन।भोपाल में अब तक की सबसे भव्य कथा का आयोजन।