भोपाल थाना अशोका गार्डन पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर एक शातिर चोर को पकड़ा है।आरोपी ने निर्माणधीन मकान से लोहे का गेट और सेंटरिंग प्लेट चुराई थी जिसकी शिकायत मकान मालिक द्वारा थाना अशोक गार्डन में दर्ज कराई गई थी।पुलिस ने मूकबीर तंत्र एवं तकनीकी सहायता से आरोपी ऋषभ रघुवंशी (25) निवासी सी सेक्टर सुभाष कॉलोनी अशोका गार्डन को पकड़ा है।पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है।
अशोका गार्डन पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया
थाना अशोका गार्डन छेत्र में 15 साल की नाबालिग लड़की स्कूल के लिए घर से निकली थी जो घर वापस नहीं आई जिसे घर वालों ने काफी तलाश किया पर वह नहीं मिली बाद में परिजनों ने शिकायत थाना अशोका गार्डन में दर्ज कराई।मामला नाबालिग लड़की का था पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर तलाश शुरू की और लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।