भोपाल जोन 3 में कल रात फरार और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए, डीसीपी रियाज़ इकबाल जोन -3 द्वारा अभियान चलाया गया। हर थानों की 3-3 टीम बनाकर भोपाल शहर और आसपास के जिलों में रवाना हुई।इसमें फरार इनामी आरोपी जो लंबे समय से कानून के हाथ से बाहर थे,उनको टारगेट किया गया।कल जोन-03 के 9 थानो के सभी थाना प्रभारी, एसीपी और डीसीपी रात भर इस अभियान में जुटे रहे, उनकी मदद के लिए साइबर, सीसीटीवी सर्विलेंस टीम और सेंट्रल जोन के इंटेलिजेंस टीम भी साथ में रही। पिछले एक हफ्ते से जोन-3 की टीम इनको चिन्हित और लॉकेट कर रही थी।रात भर चले अभियान में 131 लोग गिरफ्तार हुए जिसमें से 102 लोग फरार स्थाई वारंटी थे।जिनके ऊपर मर्डर, अटेम्प्ट टू मर्डर, लूट, रेप, किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध थे। इसमें बहुत सारे अपराधी दूसरे जिलो जैसेकि इंदौर, सीहोर, सागर, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद में भी वांटेड हैं। इनमें से बहुत मामलों में इनके ऊपर 5000 से 10000 तक का इनाम भी घोषित है। इसमें थाना गौतम नगर ने सबसे ज्यादा 31 स्थाई वारंट, हनुमानगंज ने 19 और टीलाजमालपुरा ने 18 वारंट तामील किए, थाना तलैया में गंभीर धाराओं में वांटेड 08 स्थाई वारंटी गिरफ्तार हुए। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी, एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी,डीसीपी रियाज़ इकबाल साहब,द्वारा पूरी टीम को बधाई और सभी को घोषित इनाम के अलावा भी पुरूष्कृत करने की घोषणा की।यह कार्यवाही न्यायालय में लंबे समय से, लंबित मामलों में प्रगति और चुनाव को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगी ।