योग हमारी पुरातन पहचान है जिसे विश्व में स्थान दिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भोपाल के अटल पथ पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, स्कूल के बच्चों कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने मिलकर योग किया।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा की योग हमारी पुरातन पहचान है जिसे विश्व में स्थान दिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस वर्ष योग दिवस पर सभी भारतीयों को गर्व की अनुभूति हो रही है कि UN में योग दिवस समारोह का नेतृत्व हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।आज विश्व के कोने-कोने में आरोग्य जीवन के लिए सभी नागरिक योग कर रहे हैं। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। कई बीमारियों से दूर रखता है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश का सिरमौर बन जाना कांग्रेस को पच नहीं रहा है
मोदी विरोध मे ‘देशविरोध’ की राह पर कांग्रेस की राजनीति!
भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कांग्रेस का योग विरोध “भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को नकारने” के समान है और कांग्रेस के “वैचारिक दिवालियापन” को दर्शाता है, जिसे उसने “किसी भी चीज और हर चीज से एलर्जी” की तरह है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश का सिरमौर बन जाना कांग्रेस को पच नहीं रहा है।