मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन
कार्यक्रम में किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री को सौंपा हल
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। बम्होरी में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जमीनी स्तर पर रंग दिखाने लगी है। कार्यक्रम में ऐसा लग रहा था कि किसी उत्सव को मनाया जा रहा है। इस योजना से बहनें तो प्रसन्न हैं ही पर भांजे-भांजी भी इस कार्यक्रम में प्रसन्न दिखी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मातृशक्ति को शक्ति प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई, जिसमें तय किया कि हर पात्र बहना को प्रतिमाह 1 हजार रुपए दिए जाएंगे, 10 जून से इस योजना की पहली किस्त आपके खातों में आ जाएगी। हर महीने 10 जून को प्रदेश की बहनों के खातों में पैसा पहुँच जाएगा। श्री शिवराज जी की बहनें तो 1 करोड़ 25 लाख हो गई है और एक साल में बहनों के खातों में 12 हजार रुपए सरकार डालेगी, कुल 15 हजार करोड़ रुपए बहनों के खातों में आएगा। इसके साथ ही 13 जून को प्रदेश के 11लाख 19 हजार किसानों के ब्याज की राशि 2 हजार एक सौ करोड़ रुपए प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के खाते में जमा करेगी। एवं 44 लाख किसानों को 2 हजार 900 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि किसानों को प्रदान की जाएगी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता की मांग पर बम्होरी को तहसील और नगर पंचायत का दर्जा दे दिया जाने सुल्तानगंज को भी तहसील बनाये जाने एवं बम्होरी में 30 बिस्तरों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाने की बात कही । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए हल सौंपा।