तारण तरण महाराज की मनाई गई 574वीं जन्म जयंती रजत पालकी पर विराजित मां जिनवाणी की निकली विशाल शोभायात्रा

सुमधुर संगीतमय भजनों और केसरिया रंग में डूबा अशोका गार्डन

 

सोलहवीं शताब्दी के महान अध्यात्मवादी क्रांतिकारी संत तारण स्वामी जी की 574 वीं जन्म जयंती के अवसर अशोका गार्डन जैन चैत्यालय से क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर मां जिनवाणी जी की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जगह जगह पर समाज जनों ने अपने घर एवं प्रतिष्ठानों के सामने रजत पालकी पर विराजित मां जिनवाणी जी का गगन गुंजित जयकारों के साथ आरती कर स्वागत किया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि सम्पूर्ण जैन समाज के धर्मप्रेमी जनों ने बहुत भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की।

श्रीमंत समाज रत्न सुरेश सागर भैया जी, ब्रह्मचारी अमित भैया जी, तारण तरण जैन समाज के अध्यक्ष आनंद तारण, पत्रकार संयम जैन, संदीप जैन, अशोका गार्डन तथा मंगलवार चैत्यालय समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर इस शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सद्भभावना मंडल की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *