श्रेष्ठतम जीवनसाथी के चयन में सहायक होगा कार्यक्रम : साधना सिंह चौहान
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। अखिल भारतीय किरार – क्षत्रिय महासभा एवं अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन (किरार धाकड़, नागर, मालव) की आयोजन बैठक मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आयोजित की गई । बैठक में आयोजन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई । संगठन के पदाधिकारियों ने जिलेवार कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले युवक युवतियों की संख्या सामाजिक कार्यकर्ताओं की संख्या के विषय में विस्तृत चर्चा हुई । अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद रोडमल नागर व दयाराम धाकड़ ने धाकड़ महासभा से उपस्थित बंधुओं से चर्चा करते हुए कार्यक्रम में युवक-युवतियों की उपस्थिति का संकलन किया एवं राम कुमार मेहता ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपस्थित पदाधिकारियों से चर्चा कर कार्यक्रम में होने वाली उपस्थित व युवक-युवतियों की संख्या की जानकारी ली । किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जन-जन को मिल रहा है आज शिक्षा के क्षेत्र में युवा युवतियों का आकर्षण उच्च शिक्षा और गरिमामय नौकरी की और बढा है।
इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया किरार धाकड़ समाज के गौरव शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री, म.प्र. शासन) ने उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा करना है। युवक युवती परिचय सम्मेलन पिता को आर्थिक बोझ और लडकी को मानसिक प्रताडना सहन न करना पड़े। ऐसी अव्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए सामाजिक संगठन के द्वारा सामाजिक मंच से युवक युवतियों को परिचय के माध्यम से जीवन साथी चयन करने की व्यावहारिक व्यवस्था की जा रही है। आयोजन बैठक में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान ने उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धाकड़ महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा पूर्व विधायक भैया राम पटेल पूर्व विधायक रामकिशन पटेल प्रभात कुमार चौधरी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह राधेश्याम धाकड़ प्रदीप चौहान सहित अखिल भारतीय किरार – क्षत्रिय महासभा एवं अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।