भोपाल में सिनेमा घर बुक कर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने 251 कॉलेज छात्राओं के साथ समाज में धर्म की आड़ में चल रहा हैवानियत का खेल लव जिहाद की सचाई पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी जागरूकता की दृष्टि से दिखाई।देश और समाज का एक हृदय विदारक सत्य और किस प्रकार से गैर इस्लामिक लड़कियो एवं महिलाओं के साथ षडयंत्र रच कर उनका जीवन नर्क बनाया जा रहा है उसे देखा।नेहा बग्गा ने कहा कि ये केवल एक सिनेमा ही नहीं बल्कि जन जागरण की मोहिम है। जब #समाज से जुड़ी हुई सच्चाई सामने आयी है तो कुछ लोगो को कष्ट हो रहा है क्यो।ये केरला स्टोरी के माध्यम से जो दिखाया गया है वो पूरे विश्व की समस्या है। तुष्टिकरण की राजनीति के लिये कॉंग्रेस एवं अन्य दल देश की बेटियो की प्रताड़ना की अन्देखी कर रहे है। देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है।”द केरला स्टोरी” फिल्म मे लव जिहाद के जाल से निकलकर इस्लाम से फिर घर वापिसी करने वाली एक किरदार रोते हुए कहती है “पापा गल्ती तो आपकी ही है कि आपने हमें बहुत कुछ बताया परन्तु हमारा धर्म और हमारी संस्कृति क्या है इस विषय में कभी कुछ नहीं बताया”।ये प्रत्येक हिन्दू बच्चे को समझाने की जरुरत है, हम चाहे कितना भी आधुनिक हों,पर अपनी जड़ों से जुड़े रहना अत्यंत आवश्यक है इसलिए अपने धर्म,संस्कृति,रीति-रिवाज,देवी-देवताओं और त्योहारों के बारे में ज्ञान होना ही चाहिए।नेहा बग्गा ने इन युवतियो के साथ साथ देश के सभी नागरिको से आपील कर कहा कि इस फिल्म को अपने परिवार एवं साथियो के साथ देखने के लिये प्रोत्साहित करे और जागरूकता के इस अभियान को जन जन तक ले कर जाये।