भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
फिल्म को बताया यथार्थ पर आधारित बनी फिल्म
देश के हर नागरिक से देखने की करी अपील
हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए यह फिल्म: सारंग
बहन बेटियों को कैसे गर्त में डाला जाता है और आतंकवाद को पनाह दिया जाता है यह इस फिल्म में दिखाया गया है।कांग्रेसज़ कम्युनिस्ट और ममता बेनर्जी पर साधा निशाना।कांग्रेस और वामपंथियों को शर्म आनी चाहिए जो इसका विरोध कर रहे हैं।प्रदेश सहित देश भर में गरमाई हुई है इस फिल्म की वजह से सियासत,पश्चिम बंगाल में कर दिया गया है फिल्म को बैन।