युवा मोर्चा गुरुनानक मण्डल द्वारा टी विथ यूथ कार्यक्रम आयोजित कर युवा नीति हेतु युवाओं से संवाद कर उनके सुझाव मांगे

युवाओं ने दिए युवा नीति के लिए सुझाव

युवाओं के विचार पर बनेगी युवा नीति

 

 

युवा मोर्चा गुरुनानक मण्डल द्वारा Tea with Youth कार्यक्रम आयोजित कर युवा नीति हेतु युवाओं से संवाद कर उनके सुझाव मांगे , इस अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय पाटीदार ने बताया युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में समाज के अनन्य क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को युवा मोर्चा से जोडऩे और सरकार को युवाओं की भावनाओं के अवगत करने हेतु अभियान चलाया जाकर उनके विचारों को आगामी 12 जनवरी युवा दिवस पर प्रदेश सरकार की युवा नीति में शामिल किया जाएगा ।

इस अवसर पर गुरुनानक मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा युवा नीति का उद्देश्य प्रदेश के वातावरण (माहौल) में एक ऐसी ऊर्जा का संचार करना है, जिससे प्रदेश के युवाओं की सोच में सकारात्मकता आए, उनकी ऊर्जा का राज्य के विकास में उपयोग हो, उन्हें अपने समग्र विकास (व्यक्तित्व, शैक्षणिक एवं आर्थिक) का अवसर मिले एवं वह देश का एक आदर्श नागरिक बन सके।

 

इस अवसर पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अतुल घेंघट ने कहा युवा नीति के माध्यम से

प्रदेश में ऐसे वातावरण का निर्माण करना, जिसमें प्रत्येक युवा अपनी योग्यता को निखारते हुए आवश्यक कौशल अर्जित कर सके तथा आर्थिक रूप से सशक्त हो सके।

इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शांतनु गुरु में कहा युवाओं की सृजनात्मक ऊर्जा को अभिप्रेरित करना तथा उनमें साहसिक निर्णय लेने, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मकता की क्षमता का विकास।

कार्यक्रम में युवा वकील अमित ठाकुर, डॉक्टर

डॉक्टर-आदित्य अग्रवाल,विष्णु, अनिकेत,खिलाड़ी-सौरभ,आमना अज़ीज़,समाज सेवी -शुभम श्रीवास,छात्र-अज़रा खान,जव्वाद,अशाकार्यकर्ता-सुकांति ठाकुरिया,शिक्षक-नरगिस, मनीष मकोरिया, निक्की ठाकुर, प्रभात मालवीय, राज बैरागी, विवेक तिवारी, शुभम श्रीवास, रोहित शर्मा, राहुल मालवीय, चंदू प्रजापति, अभिषेक करोसिया, सक्षम मैना ने युवा नीति हेतु अपने सुझाव दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *