भोपाल ट्रेफिक पुलिस द्वारा 18 से 25 साल के व्यक्तियों के लिए यातायात मित्र योजना की शुरुआत की जा रही है

भोपाल शहर में आमजन को यातायात पुलिस के साथ जोड़ने हेतु ‘‘यातायात मित्र योजना की शुरूआत कर रही है।जिसमें 18 से 25 वर्ष की उम्र वाले व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा । जो स्वेच्छा से यातायात पुलिस के साथ 3 घण्टे के लिए यातायात व्यवस्था एवं जागरूकता कार्यक्रम में सेवा देंगे। इससे आम जन को यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से समझने में सहायता मिलेगी ।

योजना का प्रथम चरण- दिनांक-24 अप्रेल 2023 से 08 मई 2023 

योजना में शामिल होने के लिए आमजन से अपील की जाती है कि योजना से जुड़ने के लिए अपना बायोडेटा वैध आईडी प्रूफ मय फोटो के निम्नानुसार ई-मेल, ट्वीटर एवं यातायात थाने में दिनांक-20.04.2023 को शाम 18ः00 बजे तक जमा कर सकते हैं ।

pstrafficbpl@gmail.com

tfc.ps-bpl@mppolice.gov.in

@pstraffic_bpl

यातायात पुलिस द्वारा चुने हुए व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा ।योजना से जुड़ने वाले व्यक्तियों को यातायात पुलिस की ओर से प्रषस्ति पत्र व उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत भी किया जावेगा । ‘‘यातायात मित्र योजना में आपका सहभागी होना बहुमूल्य योगदान है ’’ आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें, किसी प्रकार की जानकारी हेतु यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *