भोपाल।आरोपी मिनाल गेट नंबर 5 के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के पास सस्ते दामों में मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे थे।आरोपी सूने मकानो मैं चोरी की घटना को देते थे अंजाम। दो आरोपियों को पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ रंगे हाथ पकड़ा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भोपाल में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रद्धा तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश सिंह भदोरिया एवं सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय कुमार चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी निलेश कुमार अवस्थी ने विशेष टीम गठित कर दो शातिर चोरों को पकड़ा। थाना अयोध्या नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की मिनाल गेट नंबर 5 के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के पास दो युवक सस्ते दामों में मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर तुरंत एक टीम को रवाना किया गया।टीम ने बताए हुए स्थान पर पहुंचकर दो संदिग्ध युवक साहिल धनजय और लव किशोर शर्मा को घेराबंदी करके पकड़ा पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी के तीन मोबाइल फोन जिनकी कीमत कुल 46500 रुपए बरामद किए हैं।