(अपडेटेड 12:16 AM)
भोपाल।थाना हनुमानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,गड्डी गैंग से छे लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात किए बरामद। पुलिस ने तीन दिन पहले गिरोह का किया था पर्दाफाश।गड्डी गैंग के गिरफ्तार आरोपियों से थाना बैरागढ़ और थाना कोतवाली सीहोर में घटित घटना के जेवरात किए गए बरामद।आरोपी बुजुर्ग महिलाओं से करते थे ठगी पहले महिलाओं को ज्यादा पैसों का लालच देते थे, फिर अलग-अलग बहाने करके अपने झांसे में लेते थे और उनके जेवरात लेकर कपड़े में लिपटी कागज की गड्डी को रुपए की गड्डी बताके फरार हो जाते थे।आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रेकी कर उम्र दराज महिलाओं को बनाते थे अपना निशाना। थाना हनुमानगंज ने 3 दिन पहले गड्डी गैंग का किया था पर्दाफाश।गैंग का सरगना धनीराम सोलंकी जोकि दिल्ली निवासी है और किराए के मकान में गांधीनगर भोपाल में रहता है। पूछताछ में पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब जाकर आरोपी ने बताया कि ठगे हुए जेवरात उसने अपने साढू भाई रमेश सिलावट जो की गड्डी गैंग का सदस्य है उसके घर नई बस्ती गांधीनगर में छुपा कर रखे है। पुलिस ने दबिश देकर ठगे हुए सोने के जेवरात जिनका वजन 90 ग्राम 620 मिलीग्राम है आरोपी के गांधीनगर स्थित घर से बरामद किए है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम राजेंद्र सोलंकी,अरविंद जाट, प्रवीण सिंह ठाकुर,सुनील तिवारी, कृपाशंकर गौतम और अकाश श्रीवास्तव की रही।