भोपाल में कागज की गड्डी गैंग फिर से हुई सक्रिय,एक गैंग का भोपाल पुलिस दो महीने पहले कर चुकी है पर्दाफाश।थाना हनुमानगंज क्षेत्र के घोड़ा नक्कास फूटा मकबरा के पास रहने वाली 55 वर्षीय महिला साधना श्रीवास्तव को चार लाख रुपए का लालच देकर उनके सोने के टॉप्स लेकर कागज की गड्डी रुमाल में बांधकर फरार हो गए दो आरोपी।एस आई पवन सेन ने बताया के महिला पीडब्ल्यूडी में सरकारी कर्मचारी हैं और पीरगेट के पास किराने का सामान लेने गई थी जहां उनको एक लड़का मिला और बोला मैं बहुत भूखा हूं मुझे खाना खाने के लिए पैसे दे दो इतने में ही दूसरा लड़का आया जो कि गिरोह का दूसरा सदस्य था।उसने महिला से कहा के इस लड़के के पास चार लाख रुपए है अगर आप इसे खाने पीने के लिए पैसे और अपने कान के टॉप्स दे दोगे तो यह पैसों की पोटली आपको दे देगा। महिला को आरोपी ने झांसे में ले लिया और उनके कान के टॉप्स,400 रुपए लेकर महिला को दो कागज की पोटली थमा दी और कहा कि एक पोटली में पैसे हैं और एक में आपके कान के टॉप है, मैं इस लड़के को बस में बैठा कर आ रहा हूं आप यही रुकना काफी देर इंतजार करने के बाद जब वह लड़का नहीं आया तब महिला ने पोटली खोल के देखा जिसमें कागज की गड्डी और दूसरे में दो छोटे पत्थर बंधे हुए थे। इसकी शिकायत महिला ने थाना हनुमानगंज में की,पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें दो संदिग्ध लड़के दिखाएं दिए है,पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।