आरोपी के पास से बरामद किया 2 किलो 100 ग्राम गाँजा कुल कीमत करीबन 25 हजार रुपये है,आरोपी से जप्त गांजा 2 किलो 100 ग्राम बरामद कीमती 25 हजार रूपये,आरोपी के भोपाल के विभिन्न थानों में हैं पंजीबद्ध अपराध,आरोपी गाँजा कहाँ से लाते है इस संबंध में पूछताछ जारी है।
भोपाल पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र के दिशा निर्देश के पालन मे पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराघ के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को माइनर एक्ट का कार्यवाही एवं आरोपियो की तलाश पतारसी एवं धरपकड़ मे लगाया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लडका 108 कार्यालय के पास गुफा मंदिर रोड शाहजहानाबाद में खडा है जिसके पास काले रंग का पिट्टू बैग है बैग में गाँजा रखा है गाँजा बेचने के लिये किसी का इंतजार कर रहा है।जिसे पकडा गया तो उसके पास से भारी मात्रा में गांजा मिल सकता है, समय पर नही पकडा तो वह गांजा लेकर निकल जायेंगा या गांजे को इधर- उधर कर देगा।मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर टीम को रवाना किया गया जहाँ आसपास तलाश करने पर 108 कार्यालय के पीछे मुखबिर द्वारा बतायी हुलिये का लडका पीठ पर काले रंग का पिट्ठू बैग टाँगे खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लिया जाकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पंकज सेन पिता घनश्याम सेन उम्र 19 साल निवासी म.न. 373 राहुल नगर शारदा मंदिर के पास कमलानगर भोपाल का बताया।संदेही के काले रंग के पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर काली पन्नी जिसमें काले हरे रंग का पत्तीदार नमी एवं गंधयुक्त पदार्थ मिला पूछताछ पर संदेही द्वारा उक्त पदार्थ स्वंय का होना बताया।काली पन्नी मे रखे हरे रंग का गाँजा होना पाया गया।आरोपी पर एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।