भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम, गढ़ा में आयोजित कन्या विवाह महामहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर बालाजी सरकार के दर्शन एवं पूज्य संतों से आशीर्वाद लिया। बागेश्वर धाम सरकार पूज्य पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा आयोजित निर्धन कन्याओं का विवाह समारोह में नव विवाहित दंपत्तियों को सफल एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएँ दी।