आरोपी दारु पीने का आदी है और दारू पीने के लिए करता है लोगों से पैसों की अडबाजी। फरियादी मोहन लाल के परिवार को जान से खत्म करने के इरादे से घर में घुस कर महिला समेत कुल 4 लोगों पर हमला करके किया था लहूलुहान।
भोपाल शहर में गुंडों बदमाशों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद और उनकी टीम ने बदमाश प्रदीप को गिरफ्तार किया है। थाना जहांगीराबाद में फरियादी मोहनलाल पिता हेमराज 60 साल निवासी बड़ा मोहल्ला बरखेड़ी जहांगीराबाद ने 9 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि पड़ोस में रहने वाला प्रदीप यादव जिसकी शिकायत दारु पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मेरी पत्नी ने की थी।जोकी आरोपी आज जेल से छूट कर आया और कुछ घंटों बाद अपने साथियों के साथ मिलकर मेरी पत्नी और बच्चों को जान से खत्म करने की इरादे से घर में घुस कर, सर पर धारदार चाकू से वार किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाश की तलाश के लिए एक टीम लगाई थी।टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रदीप यादव अपने दोस्तों के साथ बरखेड़ी फाटक के पास खड़ा है सूचना मिलते ही तत्काल टीम को रवाना किया गया जहां बताए हुए स्थान से घेराबंदी करके पुलिस टीम ने आरोपी प्रदीप यादव पिता तुलसीराम यादव को धर दबोचा। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल की गई छूरी जप्त की गई है और आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी शहवाज खान और उनकी टीम लक्ष्मण राई, अजय बाजपेई, शिवनाथ, सादिक खान,एहसान खान, संतोष यादव, सुमित सिंह, नीरज सिंह, नसीम खान और सुनील की रही।