बदमाश के ऊपर दस हजार रूपए का इनाम था घोषित भोपाल के अलग-अलग थानों में तीन दर्जन से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज। बदमाश दो बार कर चुका है जिला बदर का उल्लंघन काजी कैंप क्षेत्र में बदमाश का काफी आतंक है बदमाश के पास से अवैध देशी पिस्टल,कारतूस बरामद,हुलिया बदलकर घूम रहा था बदमाश।
भोपाल हनुमानगंज थाने में 28 जनवरी को फरियादी शादाब निवासी टीला जमालपुरा ने आरोपी अरशद उर्फ बाबा और उसके साथियों के खिलाफ अड़ी बाजी कर पैसे की मांग और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। बदमाश और उसके साथियों ने मिलकर धारदार हथियार से अब्दुल वसीम के हाथ की उंगली काट दी थी। तभी से मुख्य आरोपी अरशद फरार चल रहा था।इसी मामले में दो दिन पहले बदमाश ने फरियादी को रास्ते में रोककर पिस्टल दिखाकर समझौता करने के लिए धमकाया था और जान से मारने की धमकी दी थी।मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों के निवास और संभावित स्थानों पर दबिश देकर एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर मुख्य आरोपी के साथी मोहसिन कुरेशी,आरोपी बबलू खान उर्फ बड़ा कल्लू, समीर उर्फ छोटा कल्लू, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद नदीम, को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया था। मामले में फरार आरोपी वाहिद अली को 13 फरवरी को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया था। मामले में मुख्य आरोपी अरशद फरार चल रहा था,जिसको टीम ने छापेमारी कर अवैध देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा।आरोपी महाराष्ट्र भागने की फिराक में था।आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल दो जिंदा कारतूस और एक मोपेड गाड़ी बरामद की गई है।