मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल में 77वें गणतंत्र दिवस का गरिमामय समारोह

परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण; प्रशिक्षुओं ने दिखाया अनुशासन और देशभक्ति

 

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भौंरी में 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य, अनुशासित और देशभक्ति से ओतप्रोत समारोह आयोजित किया गया। अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहम्मद शाहिद अबसार (भापुसे) की अध्यक्षता में प्रशिक्षु अधिकारियों, स्टाफ और नव आरक्षकों ने परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शौर्य, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।समारोह की शुरुआत निदेशक मो. शाहिद अबसार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व, भारतीय संविधान की गरिमा तथा पुलिस बल की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुलिस का आदर्श सेवा, सुरक्षा और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा है, जो देश की एकता और अखंडता को मजबूत करता है।परेड का नेतृत्व परेड कमांडर प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कनेश ने किया, जबकि परेड टू आईसी शुभम जैन रहे। विभिन्न प्लाटूनों का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी लाखन सिंह केशवर, नव आरक्षक राकेश सिंह, ममता, करिश्मा, तनिष्क सोनी और सउनि कमलाकांत दुबे ने किया। 45वें उपनिरीक्षक बैच, अकादमी स्टाफ तथा पीटीएस के नव आरक्षक बैच ने मार्च-पास्ट, सलामी और अनुशासनबद्ध प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। विशेष आकर्षण रहा 7वीं वाहिनी पुलिस बैंड का सहभाग, जिसने परेड को और भी भव्य बनाया।परेड के बाद देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें लोकनृत्य, देशभक्ति गीत तथा भारत की अनेकता में एकता को दर्शाने वाले नृत्य-नाटक शामिल थे। अकादमी परिसर की फैमिली लाइन के बच्चों, प्रशिक्षुओं और स्टाफ ने मिलकर रंगमंच पर देश के विविध रंगों को जीवंत किया।कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवा एवं योगदान के लिए चयनित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।उपनिदेशक डॉ. संजय कुमार अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए संविधान के प्रति सम्मान, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द तथा यूनिफॉर्म की गरिमा पर जोर दिया। उन्होंने आधुनिक पुलिसिंग की आवश्यकता और आधारभूत मूल्यों पर भी प्रकाश डाला। समारोह में सहायक निदेशक रश्मि पाण्डेय, यास्मीन जहरा, ज्योति उमठ, वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षु, जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *