CABMP की बेटियाँ करेंगी विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन, राज्यपाल द्वारा ब्लाइंड क्रिकेट टीम की लड़कियों को शुभाशीष

भोपाल । मध्य प्रदेश का राजभवन आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना। यहां मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल से क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मध्यप्रदेश (CABMP) के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर CABMP के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा, सचिव सोनू गोलकर तथा प्रदेश की तीन प्रतिभाशाली महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स, जिनका चयन आगामी प्रथम महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्वकप हेतु हुआ है, ने अपनी उपलब्धि पर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्राप्त कीं।महामहिम राज्यपाल ने तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आपकी यह उपलब्धि केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत देश के लिए गर्व की बात है। आपने यह साबित किया है कि कठिनाइयाँ कभी भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकतीं। आप जैसी बेटियाँ समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।”उन्होंने कहा कि CABMP की महिला क्रिकेट टीम प्रदेश की नारी शक्ति, साहस और खेल भावना का जीवंत उदाहरण है। इन खिलाड़ियों ने यह दिखा दिया है कि सीमाएँ केवल मानसिक होती हैं, और मेहनत तथा आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इन तीनों खिलाड़ियों का चयन न केवल खेल जगत बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है। इनके माध्यम से प्रदेश के युवा और विशेषकर दिव्यांगजन नई ऊर्जा और आत्मविश्वास प्राप्त करेंगे। महामहिम ने कहा कि आगामी महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्वकप 2025 में भाग लेकर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मध्य प्रदेश की ये बेटियाँ न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।यह ऐतिहासिक उपलब्धि इस तथ्य को सिद्ध करती है कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्र गौरव की मजबूत नींव भी है। महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा खिलाड़ियों के प्रति आशीष वचन व्यक्त किए जाने पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *