भोपाल । टीटी नगर पुलिस ने सक्रिय जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर शातिर वाहन चोरों का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी की गई तीन महंगी कारें बरामद कीं, जिनकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना 5 सितंबर की रात की है, जब फरियादी हिमांशु उपाध्याय ने अपनी मारुति वेगेनआर कार अपने फ्लैट के नीचे खड़ी की और अगले दिन सुबह देखा तो कार गायब थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सघन गस्त और चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने टोयोटा फॉर्च्यूनर का उपयोग कर सरस्वती नगर टीटी नगर से वेगेनआर कार और इंदौर से हुंडई सेन्ट्रो कार चोरी की थी। पुलिस ने चोरी की गई वेगेनआर , हुंडई सेन्ट्रो और घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। बरामद किए गए वाहन और उपकरणों की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में अनूप सिंह और अहमद हुसेन शामिल हैं, जिनका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और वे पहले भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं।