भोपाल। परिवर्तन सहयोग समिति एवं भारतीय नववर्ष उत्सव समिति द्वारा रविवार को कोलार रोड स्थित डी.डी.एक्स. सिनेमा हॉल में मातृशक्ति के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 100 महिलाओं को “द बंगाल फाइल्स” फ़िल्म निःशुल्क दिखाई गई और नाश्ता भी कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल महापौर मालती राय, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र यति और नर्मदापुरम-नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी रहे।
जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने कहा कि यह आयोजन केवल फ़िल्म प्रदर्शन नहीं, बल्कि मातृशक्ति को जागरूक करने और राष्ट्रहित के संकल्प से जोड़ने का सशक्त प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न “नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है” को साकार करने की दिशा में यह छोटा सा कदम है। जब मातृशक्ति सशक्त होगी, तभी भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में और तेज़ी से अग्रसर होगा।सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी कहा कि मातृशक्ति के सशक्तिकरण से ही राष्ट्र मजबूत होगा। उन्होंने इस आयोजन को प्रेरणादायक पहल बताते हुए इसकी सराहना की। इस अवसर पर निलेश कुमार श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, राहुल बंसल, रोमी साहू, ऋषभ पांडे, सुरेंद्र बघेल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।