भोपाल। अनुशासनहीनता और संदेहास्पद आचरण के आरोप में क्राइम ब्रांच के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि ये आरक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के थाना क्षेत्रों में दबिश दे रहे थे।
शुक्रवार को एक मामले में चारों पुलिसकर्मियों ने बिना अनुमति कार्रवाई की और इसकी जानकारी बाद में रोजनामचे में दर्ज हुई। इसे गंभीर लापरवाही और संदिग्ध आचरण मानते हुए क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक शैलेंद्र रावत, सतेंद्र सोनी, सुशील सिंह और आलोक मिश्रा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। डीसीपी क्राइम ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी का इस तरह का आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल किया जा रहा है।