भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर लगातार पांच साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने पहले प्रेम संबंध बनाए और फिर शादी का वादा किया। लेकिन हाल ही में उसने विवाह से साफ इंकार कर दिया और फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती नर्मदापुरम जिले की रहने वाली है। वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान मनू सोनी नामक युवक से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसे मिलने के लिए एक होटल बुलाया, जहां शादी का झांसा देकर पहली बार दुष्कर्म किया।
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद युवक लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा। लेकिन हाल ही में उसने विवाह से इंकार कर दिया और उससे दूरी बना ली। युवक के इस व्यवहार से आहत होकर युवती ने मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।