युवा मोर्चा प्रधानमंत्री की मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा : अजय पाटीदार कांग्रेस कार्यालय पर राहुल गांधी व कांग्रेस का पुतला दहन

भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के भोपाल जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी और कांग्रेस का पुतला जलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता शामिल हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी अभद्रता की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहना न केवल निंदनीय है बल्कि लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब एआई द्वारा जनरेट वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री की मां का लगातार अपमान कर रही है। युवा मोर्चा इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

पुतला दहन के दौरान अजय साहू, सौरभ खटीक, दिव्यऋषि तिवारी, जयंत भार्गव, पीयूष सिसोदिया, मोहित अग्निहोत्री, शुभम सेन, कपिल मकोरिया, लोकेश शर्मा, स्वप्निल वानखेड़े, सुरेंद्र शुक्ला, अवनी शर्मा, अतुल शर्मा, गौतम चौहान, विनय माली सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *