भोपाल। थाना रातीबड़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम मुगालियाछाप के माली मोहल्ला में एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। महिला के कब्जे से 325 क्वार्टर (58.5 लीटर) देशी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 32,000 रुपये है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त महिला बकरी बांधने के स्थान और किचन में जमीन के अंदर प्लास्टिक की टंकी व कंटेनर में शराब छिपाकर रखती है और उसकी अवैध बिक्री करती है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला को शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में उसने छिपाई गई शराब के बारे में बताया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। जांच में पाया गया कि महिला के पास शराब बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी महिला के खिलाफ पहले भी थाना रातीबड़ और खजूरी सड़क में अवैध शराब बिक्री व मारपीट के मामले दर्ज हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सफल कार्रवाई के लिए थाना रातीबड़ की पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।