भोपाल। वर्षा ऋतु में अक्सर गाय-बैल सड़कों पर बैठे रहते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन हादसों में न केवल मवेशी बल्कि वाहन चालक भी घायल हो जाते हैं। हाल ही में 10 सितम्बर को गाय से जुड़े दो सड़क हादसों ने कटारा हिल्स थाना प्रभारी सुनील दुबे को गहराई से व्यथित किया।
इसके बाद उन्होंने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अनोखी पहल करते हुए थाना क्षेत्र में 500 से अधिक गायों के गले में रेडियम पट्टियां बंधवाईं। रात के समय वाहनों की हेडलाइट की रोशनी में ये पट्टियां दूर से चमककर गायों की मौजूदगी का संकेत देती हैं, जिससे दुर्घटनाओं को टालने में मदद मिलेगी।
थाना प्रभारी ने कहा कि अपराध पंजीबद्ध करने से बेहतर है कि दुर्घटनाओं को रोकने के ठोस उपाय किए जाएं। यह प्रयास न केवल गौ माता की सुरक्षा करेगा बल्कि जनहानि को भी रोकने में सहायक होगा।
उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि बारिश के दिनों में सुनसान सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलाएं और सतर्कता बरतें।