दिव्य चेतना ज्योति कलश यात्रा का मंडीदीप में हुआ भव्य स्वागत

आदर्श नगर में दीप यज्ञ के साथ संपन्न हुआ प्रथम चरण, 1 से 30 अगस्त तक चलेगी जिले में यात्रा

मंडीदीप। गायत्री परिवार द्वारा संचालित दिव्य चेतना ज्योति कलश यात्रा का शनिवार को मंडीदीप क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा, गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की तपश्चर्या, माता भगवती देवी शर्मा के प्राकट्य तथा अखंड ज्योति पत्रिका के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है, जो वर्ष 2026 में सम्पन्न होंगे।

गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्याम शर्मा ने बताया कि यह यात्रा भारत के सभी जिलों सहित विश्व के प्रमुख देशों तक पहुंच रही है। भोपाल जिले में यह यात्रा 1 अगस्त से प्रारंभ होकर 30 अगस्त तक शहर की कॉलोनियों और ग्रामीण अंचलों में पहुंचेगी।

 

मंडीदीप में यह यात्रा शनिवार को शंकर नगर से पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हुई। इसके पश्चात यात्रा कोरालवुड कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, चिनार फॉर्च्यून और विद्यानगर होते हुए आगे बढ़ी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गायत्री परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महिला मंडलों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। प्रमुख रूप से कृष्णा राठौर, राजश्री चौरसिया, शशि श्रीवास्तव, ममता मिश्रा, संगीता वर्मा एवं प्रभा मिश्रा आदि महिलाओं ने पूजा-व्यवस्था एवं आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।

सायंकाल आदर्श नगर में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात यात्रा का विश्राम पेवल वे फेज-2 में हुआ। यात्रा के आगामी चरणों में जिले के अन्य ग्रामों और कॉलोनियों में विविध आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *