भोपाल। थाना टीलाजमालपुरा पुलिस ने रायसेन कोतवाली से डेढ़ वर्ष से फरार 2000 रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद फैजान उर्फ चिकना को धारदार तलवार सहित गिरफ्तार कर इलाके में जुलूस निकाला। आरोपी के खिलाफ हत्या, चोरी, अवैध हथियार समेत 22 गंभीर अपराध विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि फैजान इन्द्रा नगर स्थित सलमान बाबा वाली गली में तलवार लहराकर लोगों में दहशत फैला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलवार मौके से ही जप्त कर ली गई। फैजान रायसेन कोतवाली में दर्ज एक मामले में करीब डेढ़ साल से फरार था, जिस पर पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा दो हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी के खिलाफ रायसेन व भोपाल के अलग-अलग थानों में हत्या, मारपीट, अड़ीबाजी, अवैध हथियार रखने और अन्य संगीन धाराओं के तहत कुल 22 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। टीला पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद तलवार जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और क्षेत्र में जुलूस निकालकर बदमाशों को सख्त संदेश दिया।