भोपाल । थाना गांधी नगर पुलिस ने रविवार को एक युवक को अवैध देशी रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एरोसिटी रोड स्थित आरजीपीवी कॉलेज ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर खड़ा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। सूचना मिलते ही थाना गांधी नगर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहरूख पिता अनिस (25), निवासी सत्यम चौराहे के पीछे गांधी नगर, भोपाल के रूप में हुई है। तलाशी में आरोपी के पास से एक देशी रिवॉल्वर बरामद हुआ, जिसे मौके पर जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी शाहरूख के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।