विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के लिए सिविल अस्पताल बैरसिया में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीएमएचओ भोपाल मनीष शर्मा ने की। इसमें दस्तक अभियान, परिवार कल्याण माह, टीबी मुक्त भारत अभियान और निरोगी काया अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सीएमएचओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बैरसिया विकासखंड में पदस्थ सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्यालय में ही निवास करना होगा। मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यखंड चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक से पूर्व सीएमएचओ ने बैरसिया की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुनगा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व रहवासियों से स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान सरपंच संतोष लोधी ने केंद्र में फीमेल मेडिकल ऑफिसर की पोस्टिंग की मांग रखी।
समीक्षा बैठक में दस्तक अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित सेवाएं देने, विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के अंतर्गत लक्ष्य दंपत्तियों से संपर्क कर परिवार नियोजन के साधनों के लिए प्रेरित करने तथा शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से समन्वित रणनीति अपनाने पर जोर दिया गया।