आरोपी ने ऑडी कार बेचने के नाम पर ली थी और कई महीनों से अलग-अलग बहाने करके कार मालिक को घुमाता रहा।आरोपी ने कार महाराष्ट्र के अकोला शहर में बेच दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके अकोला से कार की बरामद जिसकी कीमत लगभग चार लाख है।
भोपाल थाना हनुमानगंज में फरियादी मयूर राजदेव निवासी सिंधी कॉलोनी ने समी अली के विरुद्ध कार बेचने के नाम पर ले जाना और वापस ना करना की शिकायत दर्ज कराई थी।मयूर ने ऑडी कार एमएच 02 बीजी 2404 इंदौर के डीलर से 2021 में खरीदी थी।अपनी ऑडी कार बेचने के लिए मयूर ने समी अली से संपर्क करा।समी ग्राहकों को दिखाने के बहाने कार ले गया और लगभग 7 महीनों से घुमाता रहा।नवंबर में समी ने मयूर को बताया कि उसकी कार का आष्टा में एक्सीडेंट हो गया है और बहाने से ओरिजिनल पेपर ले लिए।इसके बाद समी गाड़ी के लिए घुमाता रहा और कार वापस नहीं कर रहा था। हनुमानगंज पुलिस ने समी अली उर्फ नाजिस अली पिता सैयद फारूक अली 24 साल निवासी गौतम नगर को गिरफ्तार करके रिमांड पर लेकर गाड़ी महाराष्ट्र के अकोला से बरामद करी है।पुलिस उपायुक्त जोन 3 द्वारा पुलिस टीम को 5000 रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम अरविंद जाट,मनीष मिश्रा, गौतम सिंह सिकरवार,राहुल राजपूत की रही।